T 20 World cup 2024 Time Table – 1 जून से पुरुष विश्व कप के मैचों की शुरुआत हो जुकी है, लेकिन भारतीय टाइम झोन के अनुसार विश्व कप 2 जून को शुरू होगा। इस बार अमेरिका मे टी20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है। ऐसे मे अमेरिका और भारत के टाइम झोन मे काफी अंतर होता है। ऐसे में विश्व कप के मैचों की शुरुआत और उनकी टाइमिंग को लेकर काफी दिक्कत हो रही है।
पहली बार T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएस और वेस्टइंडीज़ की सह-मेजबानी में किया जा रहा है। इस लिए अब की बार टाइमींग को लेकर क्रिकेट फैंस काफी कन्फ्यूस हो रहे है। तो आपके लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट का आयोजन के बारे मे बताएंगे।
T20 वर्ल्ड कप 2024 ये टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा, लेकिन भारत के टाइमिंग अनुसार ये टूर्नामेंट 2 जून को खेल जाएगा। इसका आयोजन अमेरिका मे होने जा रहा है।बात दे की इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 मे टोटल 20 टीमें शामिल होंगी, और इसमे में कुल 55 मैच खेले जायेंगे। जिनके 4 अलग अलग ग्रुप बनाया गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से खेलेगी।
(ICC T20 World Cup 2024 Ambassador)- टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर:
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने नामांकित खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। ICC ने अभी तक चार लोगों का नाम घोषित किया है, उनके नाम नीचे दिए गए है।
युवराज सिंह
क्रिस गेल
शाहिद अफरीदी
उसेन बोल्ट
4 अलग अलग ग्रुप मे खेलेंगे
ग्रुप ए: भारत, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, पाकिस्तान
ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आस्ट्रेलिया, ओमान, नामीबिया
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, युगांडा, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मे भारत के मैच
5 जून, 2024 भारत बनाम आयलैंड, न्यूयॉर्क मे रात 8 बजे
9 जून – भारत बनाम पाकिस्तान – न्यूयॉर्क – मे रात 8 बजे
12 जून – यूएसए बनाम भारत – न्यूयॉर्क – मे रात 8 बजे
15 जून- भारत बनाम कनाडा – फ्लोरिडा – मे रात 8 बजे
जानिए, T20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइम टेबल
2 जून- यूएसए बनाम कनाडा – डलास
2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी – गुयाना
3 जून – नामीबिया बनाम ओमान – बारबाडोस
3 जून-श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका – न्यूयॉर्क
4 जून – अफगानिस्तान बनाम युगांडा – गुयाना
4 जून – इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड – बारबाडोस
4 जून – नीदरलैंड बनाम नेपाल – डलास
5 जून – भारत बनाम आयरलैंड – न्यूयॉर्क
6 जून-पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा – गुयाना
6 जून-ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान – बारबाडोस
6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान – डलास
7 जून-नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड – बारबाडोस
7 जून – कनाडा बनाम आयरलैंड – न्यूयॉर्क
8 जून – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – गुयाना
8 जून – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – डलास
8 जून – नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – न्यूयॉर्क
8 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – बारबाडोस
9 जून – वेस्टइंडीज बनाम युगांडा-गुयाना
9 जून – भारत बनाम पाकिस्तान – न्यूयॉर्क
9 जून – ओमान बनाम स्कॉटलैंड – एंटीगुआ
10 जून – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – न्यूयॉर्क
11 जून – पाकिस्तान बनाम कनाडा – न्यूयॉर्क
12 जून – श्रीलंका बनाम नेपाल – फ्लोरिडा
12 जून – ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया – एंटीगुआ
12 जून – यूएसए बनाम भारत – न्यूयॉर्क
13 जून – वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड – त्रिनिदाद
13 जून – बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड – सेंट विंसेंट
14 जून – इंग्लैंड बनाम ओमान – एंटीगुआ
14 जून -अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी – त्रिनिदाद
14 जून – यूएसए बनाम आयरलैंड – फ्लोरिडा
15 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल – सेंट विंसेंट
15 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा – त्रिनिदाद
15 जून- भारत बनाम कनाडा – फ्लोरिडा
15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड – एंटीगुआ
16 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड – सेंट लुसिया
16 जून – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – फ्लोरिडा
17 जून – बांग्लादेश बनाम नेपाल – सेंट विंसेंट
17 जून – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड – सेंट लुसिया
17 जून – न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी
18 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान- सेंट लुसिया
सुपर-8 और नॉकआउट का शेड्यूल
19 जून – ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
20 जून-बी1 बनाम सी2 – सेंट लुसिया
20 जून- सी1 बनाम ए1 – बारबाडोस
21 जून- बी2 बनाम डी2 – एंटीगुआ
21 जून- बी1 बनाम डी1 – सेंट लुसिया
22 जून- ए2 बनाम सी2 – बारबाडोस
22 जून- ए1 बनाम डी2 – एंटीगुआ
23 जून- सी1 बनाम बी2 – सेंट विंसेंट
23 जून- ए2 बनाम बी1 – बारबाडोस
24 जून- सी2 बनाम डी1 – एंटीगुआ
24 जून- बी2 बनाम ए1 – सेंट लुसिया
25 जून- सी1 बनाम डी2 – सेंट विंसेंट
नॉकआउट:
27 जून- पहला सेमीफाइनल- त्रिनिदाद
27 जून- दूसरा सेमीफाइनल- गुयाना
29 जून फाइनल – बारबाडोस