Anant-Radhika 2nd pre-wedding party: – अनंत और राधिका का दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी मे नीता अंबानी का क्लासिक लुक बहु बेटी पे भारी

Anant-Radhika 2nd pre-wedding party –  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का पहला वेडिंग फंक्शन मार्च मे गुजरात के जामनगर मे हुवा था। ये भव्य समारोह 3 दिन तक चलाथा। तीन दिन का जश्न इतना शानदार था की लोग अभी भी भूले नहीं है, और फिर अंबानी परिवार ने  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का (Anant-Radhika 2nd pre-wedding) दूसरा वेडिंग फंक्शन का जश्न मनाया गया।

आपको बात दे की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट 12 जुलाई को दोनो कपल शादी के बंधन मे बंधने वाले है। 

Anant-Radhika 2nd pre-wedding party

इन दिनों सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के (Anant-Radhika 2nd pre-wedding party) दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। ये फंक्शन 29 मई को शुरू हुवा था और 1 जून को खत्म हो गया है। ये फंक्शन 29 मई को इटली मे शुरू होके क्रूज मे जश्न मनाते हुवे 1 जून को फ्रांस मे खत्म हुवा।  फंक्शन खत्म होके 4 बीते तो भी सोशल मीडिया पर अब भी लगातार तस्वीरे वडीओ वायरल हो रही है, जगह जगह पर इसे के चर्चे है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए 800 मेहमानों को इनविटेशन मिला था। मेहमानों के लिए 7500 करोड़ का आलीशान क्रूज पे 5 स्टार होटल जैसा सारा अरेंजमेंट किया गया था। इस पार्टी मे शामिल होने के लिए हॉलिवुड, बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेब्रिटी, बिसनेस्समन शामिल हुवे थे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी मे एक से बड़कर एक खूबसूरत बॉलीवुड और हॉलिवुड के हसीनायें शामिल हुई थी इन सबने अपना जलवा दिखाया। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, साक्षी धोनी इत्यादि खूबसूरत हसीनाओं के सामने नीता अंबानी का फॅशन लुक सबसे युनीक दिखा, सब मे सब से हसीन लुक था नीता अंबानी का।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इसमे राधिकाने गुलाबी रंग का वेस्टर्न स्टाइल का ड्रेस पहन हुवा था और एक सुंदर सा छोटा पर्स उनके हाथ मे दिखा। उनकी हेर स्टाइल की बात करे तो, एकदम सिम्पल लुक था उन्होंने अपने बाल स्कार्फ की मदद से टाई किया हुवा दिखा। सिम्पल मेकअप मे काफी खूबसूरत दिखी। वही अनंत अंबानी ब्लू प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आए। अनंत अंबानी इस ड्रेस मे काफी हँडसम नजर आए,  दोनों कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए।

ये भी पढे –

anant-radhika-2nd-pre-wedding

वही ईशा अंबानी की बात करे तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के (Anant-Radhika 2nd pre-wedding party) दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन क्रूज पार्टी मे को-ऑर्ड सेट मे नजर आई सन ग्लासेस और हूप एयरिंगस मे काफी मॉडर्न लुक नजर आया। ईशा ये मॉडर्न लुक लोगों को काफी पसंद आया।

अंबानी परिवार की बड़ी बहु श्लोका अंबानी का भी लुक कीसी से कम नहीं था, इस  दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी मे प्रिंटेड पिंक स्लीवलेस खूबसूरत गाउन मे नजर आई। घुले बालों मे सिम्पल लुक मे श्लोका काफी खूबसूरत नजर आई।

नीता अंबानी  अपनी सादगी और फॅशन के लिए सोशल मीडिया पे हमेशा छाए रहते है, अपने लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी के फॅशन लुक से फिर एक बार सोशल मीडिया पर खूप चर्चे मे है। ये सेलिब्रेशन पार्टी मे उन्हों ने सिम्पल व्हाइट ड्रेस पहने नजर आई इसके साथ फ्लोरल नेकपीस पहने दिखा, और काफी सिम्पल और हल्का मेकउप किया हुवा था। इसमे नीता अंबानी सन ग्लास पहने काफी डैशिंग लुक नजर आया। उन्होंने अपने बाल इस ड्रेसिंग मे अंबानी काफी खूबसूरत लगी, उनका ये सिम्पल फॅशन सब मे उठकर दिखा। नीता अंबानी का ये क्लासिक और सिम्पल लुक अपनी बेटी ईशा अंबानी, बड़ी बहु श्लोक मेहता, और छोटी बहु राधिका मर्चेन्ट इन सबपे भारी पड़ा।

 

 

Leave a Comment