Bigg Boss OTT 3 Promo – ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ प्रोमो आखिर कौन होस्ट करने वाला है, यह कन्फर्म हो चुका है। जियो सिनेमा ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रोमो सामने आया है, इसके साथ ही मेकर्स ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि शो अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। और इससे सलमान खान के फैंस नाराज हो गए है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का काफी दिनों से इंतजार था अब खत्म होने वाला है। अगले महीने से यानि जून से ये रियालिटी शो शुरू हो रहा है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को करण जौहर ने तो दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। और ये दोनों सीजन के शो लोगों को काफी पसंद आया था। लेकिन अबकी बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ मे बडा बदलाव होने जा रहा है, इस बार करण जौहर या सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ आखिर कौन होस्ट करने वाला है, यह कन्फर्म हो चुका है, जियो सिनेमा ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रोमो सामने आया है, इसके साथ ही मेकर्स ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि शो अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं।
(Bigg Boss OTT 3 Promo) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रोमो में अनिल कपूर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन उनकी स्टाइल और आवाज से साफ पता चलता है की शो अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ शो का होस्ट कौन करेगा
जियो सिनेमा ने 31 मई शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3 Promo) शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। इस प्रोमो वीडियो से क्लियर हो गया है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट करने वाले अनिल कपूर ही है। शो के वडीओमे दिखाया गया है की, शो के शुरुवात मे अनिल कपूर की शानदार एंट्री होती है।
अनिल कपूर का चेहरा अंधेरे मे साफ नजर नहीं आरहा है लेकिन उनकी स्टाइल, आवाज से पता चलता है। अनिल कपूर सीटी बजाते हुए अपने स्टाइल में कहते हैं, ‘कुर्सी मंगवा रे। बहुत हो गया झक्कास, अब करते हैं कुछ खास।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रोमो वीडियो देखकर सलमान खान के फैंस काफी नाराज हो गए है। अनेक लोगों के कमेंट्स के जरिए अपनी नाराजगी बयान कर रहे है। एक फैन ने लिखा है, ‘सलमान नहीं तो शो नहीं।’ एक फैन ने लिखा है, ‘फ्लॉप जाने वाला है शो।’ फैंस का कहना है की भाईजान के बिना ये शो चलने वाला नहीं है। भाईजान नहीं तो शो नहीं। शो के कुछ फैंस अनिल कपूर को होस्ट के रूप मे देखने के लिए एक्साइटेड हो गए है। आपको बात दे की बिग बॉस शो के लिए सलमान खान के फैंस उनको बोहत मिस कर रहे है।
इस बार सलमान खान क्यों नहीं शो होस्ट कर रहे है (Bigg Boss OTT 3 Promo)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अभी मुरुगदॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ शो का होस्ट नहीं कर रहे है।
वहीं, सलमान की बात करें, तो वह अभी एआर मुरुगदॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ और प्रोजेक्ट्स भी उनके पास हैं। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं।
शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ के मेकर्स ने शो के शुरू होने की फिक्स डेट नहीं बताई है, लेकिन जून से शो शुरू होने वाला है ये कन्फॉर्म हो गया है।
क्या आपको पता है की, बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव थे। बिग बॉस के फैंस एक्साइटेड है की अब की बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आने वाले है, फाइनल तक कौन-कौन जाएंगे और आखिर मे जीत किस की होगी।