Anant – Radhika 2nd Pre-Wedding: – दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन लग्जरी क्रूज मे, ड्रेस कोड के साथ

Anant – Radhika 2nd Pre-Wedding – मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचन्ट की इससे से पहले गुजरात के जामनगर में 3 दिनों का पहला प्री वेडिंग फंक्शन हुवा था।  गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक शानदार पार्टी आयोजन किया गया था, इस भव्य वेडिंग पार्टी को लोग अभी भूले नहीं की, 29 मई से अनंत अंबानी और राधिका मरचन्ट की दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया है। दोनों अपनी दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। दोनों कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन मे बंधने वाले है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी (Anant – Radhika 2nd Pre-Wedding) दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई से शुरू होगई है। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार ये दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी लग्जरी क्रूज पर आयोजित की जा रही है। इस  दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी मे बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी बॉलीवुड, हॉलिवुड जगत के नामांकित व्यापारी इत्यादि शामिल होंगे। ये फंक्शन 29 मई को इटली मे शुरू होग या है और क्रूज मे जश्न मनाते हुवे 1 जून को फ्रांस मे खत्म होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जरा है की ये सभी फंक्शन, पार्टी 7500 करोड़ के भव्य लग्जरी क्रूज पर होंगे।

फर्स्ट पोस्ट समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों बचपन से काफी अछे दोस्त है। राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी परिवार के पार्टी मे नजर आती रही है। अब दोनों की दोस्ती रिश्ते मे बदलने वाली है।

Anant - Radhika 2nd Pre-Wedding

Anant – Radhika 2nd Pre-Wedding – फंक्शन मे सबके लिए ड्रेस कोड होगा।

दूसरी  प्री-वेडिंग फंक्शन मे शामिल होने के लिए बड़े बड़े सेलेब्रिटी यूरोप पोहनच चुके है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस जश्न की पार्टी में सबके लिए एक ड्रेस कोड रखा गया है। इस पार्टी के लिए गेस्ट को वेस्टर्न फॉर्मल्स ड्रेस कोड दिया गया है।  मतलब ये कि शरुख खान हो या सलमान खान सभी इसी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। पहले दिन वेलकम लंच होगा जिसे स्टेरी नाइट का नाम दिया गया है।

30 मई को इस फंक्शन का दूसरा दिन होगा. दूसरे दिन के पार्टी को ‘ए रोमन हॉलीडे’ नाम दिया गया है।  इस दिन ड्रेस कोड टूरिस्ट चिक आउटफिट्स रखा है, तो सब बड़े बड़े सेलेब्रिटी इसी  ड्रेसिंग कोड मे दिखेंगे।

क्या आपको पता है, अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन तीन  दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 4380 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस लग्जरी  क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग का  फंक्शन मनाया जाएगा उसका नाम Celebrity Ascent दिया गया है,  जोकि बेहद आलीशान क्रूज है। इसमें 5 स्टार रिसोर्ट जैसी सुख – सुविधाएं मेहमानों के लिए होंगे।  समुद्र किनारे और क्रूज पर अंबानी परिवार की तरफ से मेहमानों का जमकर स्वागत किया जा रहा है।

 

गुजरात के जामनगर में 3 दिनों का पहला प्री वेडिंग फंक्शन हुवा था।  तब रिहाना, दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर ने मेहमानों को अपने गानों से रात भर खूप नचाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और अमेरिकी रैपर पिटबुल इस पार्टी मे चार चाँद लगाने वाले है, दोनों का साथ में कोलाब होने वाला है। इन 3  दिनों के प्री-वेडिंग फंक्शन में उनका जोरदार परफॉर्मेंस देखने की उम्मीद जताई जा रही है।

31 मई का दिन पूरे अंबानी परिवार लिए है खास

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पोती यानि आकाश अंबानी और श्लोका  अंबानी की बेटी वेदा 31 मई शुक्रवार को 1 साल की होने वाली है, ऐसे मे 31 मई अंबानी परिवार के लिए बोहत ही खास होने वाला है। आपको बता दे की, साउथ फ्रांस के कान्स में वेदा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन सभी ब्लैक टाइ ड्रेस कोड में नजर आएंगे।

अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का आखिरी दिन 1 जून शनिवार होगा।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment