Home Remedies for glowing skin: –  सुंदर, चमकदार चेहरा पाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

 Home Remedies for glowing skin: – चेहरे पर चमक लाना बहुत आसान नहीं तो मुश्किल भी नहीं. ग्लोइंग स्किन और चेहरा पाने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए आपको बोहत मेहनत करनेकी जरूरत नहीं है। बस,( Home Remedies for glowing ski: ) अपने जिंदगी मे ब्यूटी टिप्स फॉलो करना है।

बाजार मे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस मौचुद है ढेर सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट मौचुद है। लेकिन ये सब सबके स्किन को सूट नहीं करती। ट्रीटमेंट के बाद बहोत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ खरेलू नुस्खे आजमा साखते है। याने (Home Remedies for glowing skin) होम रेमेडीस को फॉलो करेंगे। आइए हम आपको आज बताते है की ग्लोइंग चहरे के लिए क्या टिप्स फॉलो करे। ताकि हमारे चेहरे की स्किन चमक जाए। अपने चहरे पे चमक लाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, हमारे घर के किचन मे ही कई ऐसी चीजे मौजूद है जिनकी मदद से हम अपनी स्किन ग्लो कर सकते है।

Home Remedies for glowing skin

  1. Home Remedies for glowing skin: –  चमकते चेहरे के लिए एलोवेरा

एलोवेरा जेल एक तरीका है अपनी स्किन को, चहरे को चमकदार बनाए रखने का l यह हमारी स्किन में नमी को बनाए रखता है l इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं,  जो हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखती है,  और झुर्रियों को कम करने मे मदद करती है,  एलोवेरा हमारे स्किन मे नमी (मॉइस्चराइजिंग) को बनाए रखता है।  इसका एंटी- एक्ने गुण मुंहासों को घटाता है और जलन को भी कम करता है

2. Home Remedies for glowing skin: –  ग्रीन टी चमकते चेहरे के लिए

ग्रीम टी सिर्फ़ पीने के लिए ही नहीं, स्किन पर लगाने के भी काम आता है l ग्रीन टी सूरज की तेज रौशनी से आपके चेहरे को बचाता है, और यह चेहरे पर निकलने वाले मुंहासों से भी रक्षा करता है, और समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले उम्र के निशानों को भी कंट्रोल करता है, और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।

3. नारियल तेल

l सूर्य की तेज रोशनी से हमारी त्वचा को बचाता बल्कि हमारी स्किन को ठंडा भी रखता है। नारियल तेल हमारे स्किन के नमी (मॉइस्चराइजिंग) को बनाए रखता है। बड़ती उम्र के तौर पर त्वचा पर दिखने वाले उम्र के असर को रोकता भी है।

4. रोजाना नारियल पानी पिएं

रोजाना नारियल पानी पीने से त्वचा मे निखार आता है, स्किन हेल्थ दिखने लगती ही, रोजाना नारियल पानी पीने सिर्फ चेहरे पार इसका असर नहीं दिखेगा ताकि आपकी पूरे शरीर मे बदलाव दिखेंगे। अपने आप मे अच्छा, स्फूर्तिले महसूस करेंगे।

5. हल्दी

हल्दी तो हर घर मे मौजूद होती है। ग्लोइंग फ़ेस के लिए घरेलू नुस्खों में हल्दी फोटोएजिंग व सोराइसिस से हमारी रक्षा करता है। इसमें एंटी- ऑक्सीडेंट गुण होता है, जो बेसन के साथ मिलकर  स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन में जान ले आता है। ग्लोइंग स्किन के लिए आप हल्दी दूध मे भी डाल के पी सकते है इसके भी अच्छे रिज़ल्ट आपको मिलेगे। ठंडी मे त्वचा रूखी होगई है तो मलाई और हल्दी का मिश्रण लगाने से आपकी स्किन और चेहरा ग्लो करेगी।

6.  कच्चा दूध

यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइस्चराइजर नहीं।

दूध त्वचा के लिए भी बहुत पौष्टिक तरीके से काम करता है। कच्चे दूध से आप अपने चहरे को साफ कर सकते है। यानि कच्चा दूध स्किन की डीप क्लीनिंग करता है। घरेलू नुस्खे मे ये एक ग्लोइन स्किन और चेहरे के लिए बेहतरीन नुस्खा है।  

7. शहद (honey) और नींबू

शहद (honey) और नींबू का मिश्रण का ग्लोइंग स्किन के लिए home remedies घरेलू नुस्खे मे से एक बेहतरीन नुस्खा है। इस मिश्रण को आप हफ्ते मे दो बार लगा सकते है इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी, चेहरा एकदम निखार जाएगा, इसके साथ चेहरे के दाग धबे भी गायब हो जाएंगे।

8. रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पिए।

रोज 8 से 10 ग्लास पानी पीने से हमारे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है। और को आपका चेहरा साफ दिखने लगता है, क्यों के शरीर मे से गंदगी निकलने से नए सेल्स तयार होते है। जो आपकी स्किन के ग्लो को बड़ाने मे मदद करते है। ये घरेलू नुस्खा स्किन और ग्लोइंग चेहरा ग्लोइंग के लिए आप जरूर ट्राइ करे।

9. तनाव से दूर रहे

तनाव एक ऐसी बीमारी है जो पूरे शरीर के ऊपर उसका असर दिखने लगता है है, जो ऊपर से आपको दिखती नहीं लेकिन अंदर से आपको खोकल कर देती है। ये एक मानसिक बीमारी है। लेकिन इसका असर आपके स्वास्थ पर भी दिखता है। तनाव से अपने शरीर मे हारमोनियम का बैलन्स बिगड़नेसे चेहरे पर  रूखापन, मुहासे दिखने लगते है। ग्लोइंग स्किन और ग्लोइंग चेहरे के लिए हमेशा तनाव से दूर रहे हर हाल मे खुश रहे,

10. चेहरा सोने से पहले साफ पानी से धोए

हमेशा सोने जाने से पहले अपना चेहरा पानी से साफ धोए क्यों के चहरे पर आपने लगाया हुवा मेक, दिनभर बाहर का प्रदूषण,धूल कण आपके चहरेपर रोमच्छिद्र के द्वारा अंदर तक जाते जाता है। ये गंदगी आपकी त्वचा को बोहत नुकसान करती है। इसलिए घरेलू नुस्खे मे ग्लोइंग स्किन का ये भी एक महत्व पूर्ण टिप है। इसे जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment